बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, मीडिया कर्मियों में गुस्सा - बेगूसराय क्राइम न्यूज

बिहार के बेगूसराय में एक निजी पोर्टल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या (Begusarai crime news ) कर दी गई. बताया जा रहा है कि पत्रकार अपने घर के बगल में भोज कार्यक्रम से लौट रहा था तभी उसे बदमाशों ने अपनी गोली का निशाना बना लिया. पत्रकार की गोली मारकर हत्या से मीडिया कर्मियों में गुस्सा है.

बेगूसराय में पत्रकार की गोली मारकर हत्या
बेगूसराय में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 20, 2022, 10:54 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात बखरी थाना क्षेत्र के परिहारा गांव की है. मृतक पत्रकार इसी गांव का रहने वाला था. अपने घर के बगल में भोज कार्यक्रम से लौट रहा था तभी बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया. पत्रकार सुभाष कुमार को घायल हालत में पीएचसी लाया गया जहां उसकी थोड़ी देर में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: आम तोड़ने की खौफनाक सजा, बच्चों को पीटा.. शरीर पर मधुमक्खी का छत्ता फेंका

वारदात से इलाके में दहशत है. वहीं पत्रकार की हत्या से मीडियाकर्मियों में गुस्सा है. बदमाशों ने सुभाष को गोली क्यों मारी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है. मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है. सुभाष के पिता ने बताया कि बदमाशों ने उसके माथे पर गोली मारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details