बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: रंगदारी नहीं देने पर जेसीवी चालक और मजदूर की गोली मारकर हत्या

सोए अवस्था में बेखौफ अपराधियों की ओर से हत्या की घटना से जहां इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, अपराधियों ने अपनी शर्मनाक करतूत से पुलिस को खुलेआम चुनौती भी दिया है.

बेगूसराय
जेसीवी चालक और मजदूर की हत्या

By

Published : Feb 4, 2020, 4:57 PM IST

बेगूसराय: जिले में बेलगाम अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए रंगदारी के लिए एक जेसीवी ड्राईवर और एक मजदूर की हत्या कर दी है. घटना बछवाड़ा थानाक्षेत्र के भरौल गांव की है. बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में अपराधियों ने सोए अवस्था मे दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी.

शर्मनाक करतूत से पुलिस को चुनौती
मिली जानकारी के अनुसार सोना इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के औराई थानाक्षेत्र निवासी रजनीश कुमार और वैशाली जिले के महुआ थानाक्षेत्र निवासी मोहम्मद केसर के रूप में की गई है. सोए अवस्था में बेखौफ अपराधियों की ओर से हत्या की घटना से जहां इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, अपराधियों ने अपनी शर्मनाक करतूत से पुलिस को खुलेआम चुनौती भी दिया है.

पेश है रिपोर्ट

'कार्रवाई में जुटी पुलिस'
मामले में यह भी बताया जा रहा है कि मृत कर्मचारियों से कुछ दिनों पहले अपराधियों ने 5 प्रतिशत रंगदारी का मांग की गयी थी. साथ ही अपराधियों ने रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं, तेघड़ा डीएसपी आशीष कुमार आनंद ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details