बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में प्रचार के दौरान बोले जावेद अख्तर- कन्हैया में इंकलाब का जज्बा है - javed akhtar

गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने चुनाव के अंतिम दिन कन्हैया कुमार के लिए जमकर प्रचार प्रसार किया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना भी साधा.

javed-akhtar-campaigns-for-kanhaiya-kumar-in-begusarai

By

Published : Apr 28, 2019, 11:14 AM IST

बेगूसराय: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को प्रख्यात गीतकार जावेद अख्तर ने सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगे. जिले के बछवारा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.

जावेद अख्तर ने कहा कि कन्हैया में इंकलाब का जज्बा है. कन्हैया तो नई पीढ़ी के 25 वर्षीय युवा नेता है, इनके आने से पूरे देश की मीडिया में खलबली मच गई है. कन्हैया की अच्छाइयां और बुराइयां सोशल मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी जगह लगातार होती रहती है. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मंच पर जावेद अख्तर

कौन पूछता है सवाल- जावेद
लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि बेगूसराय में फर्टिलाइजर कब बंद हुई थी और यहां पुल के वादे करके गए थे, वो कब बनेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सड़क के भी वादे करके गए थे, वो कब ठीक होंगी. यह सवाल इनसे कौन पूछेगा. क्या गिरिराज सिंह पूछेंगे या तनवीर हसन पूछेंगे. आज तक किसी ने नहीं पूछा.

'कन्हैया तो चैलेंज देता है'
जावेद अख्तर ने कहा कि कन्हैया कुमार तो सवाल करते हुए सीधे तौर पर जवाब देता है और कहता है कि अगर आप में ताकत हो, तो मुझे जेल भेज दो. लेकिन जो सच है, वो सच बोलकर ही रहेगा. ये व्यक्ति झूठ के खिलाफ, अन्याय के खिलाफ खुलकर बोलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details