बेगूसराय: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को प्रख्यात गीतकार जावेद अख्तर ने सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगे. जिले के बछवारा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.
जावेद अख्तर ने कहा कि कन्हैया में इंकलाब का जज्बा है. कन्हैया तो नई पीढ़ी के 25 वर्षीय युवा नेता है, इनके आने से पूरे देश की मीडिया में खलबली मच गई है. कन्हैया की अच्छाइयां और बुराइयां सोशल मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी जगह लगातार होती रहती है. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.