बेगूसराय:जिले के सुप्रसिद्ध तेघड़ा श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले का उद्घाटन नवादा के लोजपा सांसद चंदन सिंह और मुंगेर की पूर्व सांसद वीणा देवी ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया. तेघड़ा मेले का पौराणिक इतिहास रहा है. यहां 100 सालों से ज्यादा समय से 5 दिवसीय मेले का आयोजन होता आया है.
क्या है ऐतिहासिक मान्यताएं
मान्यताओं के अनुसार जब इस इलाके में महामारी फैली थी तो सैकड़ों वर्ष पूर्व ऋषि-मुनियों ने इस गांव में कान्हा की मूर्ति स्थापित करवाई थी. इसके बाद से यहां सुख-शांति विद्यमान है. तब से लेकर आज तक यहां कान्हा की मूर्ति स्थापित कर मेले का आयोजन किया जा रहा है. कहा जाता है कि मथुरा के बाद तेघड़ा में जन्मोत्सव का सबसे बड़ा आयोजन देश में होता है.