बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: भाकपा(माले) ने किया संकल्प सभा का आयोजन, सरकार की नीतियों का विरोध - Sankalp gathering of late comrade Lakhan Sah organized

बेगूसराय में मोदी-शाह के खिलाफ माले ने दिवंगत कॉमरेड लखन साह का संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

begusarai
संकल्प सभा

By

Published : Aug 12, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:12 PM IST

बेगूसराय:मोदीशाही के खिलाफ माले ने दिवंगत कॉमरेड लखन साह का संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर माले के नेताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर कॉमरेड लखन साह को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान लखन साह के व्यक्तित्व की चर्चा नेताओं ने संकल्प सभा के माध्यम से की. इस दौरान नेताओं ने कहा कि शहरी गरीबों और भूमिहिनों को पार्टी से जोड़ने के लिए मान सम्मान की हक के लिए लड़ाई लड़ी गई थी.

संकल्प सभा का आयोजन
माले नगर कमिटी की ओर से जेल गेट के निकट झोपड़पट्टी में माले कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड लखन साह के असामयिक निधन पर संकल्प सभा का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने की. माले जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कॉमरेड लखन साह के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि मजदूरों के मुक्ति का सपना पूरा किये बगैर लखन साह के अरमानों को पुरा नहीं किया जा सकता है.

केंद्र सरकार का खुलकर विरोध

उन्होंने बताय कि मोदी राज में मजदूरों पर फासीवादी हमला तेज हुआ है. कोरोना महामारी के इस दौर में मोदी-नीतीश सरकार जनता को राहत के बदले प्रताड़ित कर रही है. लॉकडाउन बार-बार होने से लोग परेशान है और सरकार बेफिक्र होकर चुनाव में लगे है. इनको बाढ़ और कोरोना को लेकर जनता की जरा सी भी चिंता नहीं है. इस दौरान गगन भेदी नारों के साथ संकल्प सभा का समापन हुआ. सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि इस देश का पैसा लेकर निरव मोदी जैसे लोग विदेश भाग गए. पर मोदी सरकार किसान. मजदुरों और दूसरे लोगो का कर्ज माफ नहीं की.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details