बेगूसरायःदेश में तीन तलाक बिल पास हो चुका है. इसके बावजूद कुछ लोग आज भी इसे बाज नहीं आ रहे हैं. बेगूसराय में तीन तलाक का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक पति ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
धूमधाम से हुई थी शगुफ्ता की शादी
बताया जाता है कि 2017 में कटहरी की रहने वाली शगुफ्ता परवीन और मो. इरफान की शादी धूमधाम से हुई थी. उसके बाद दहेज में बाइक नहीं देने पर विवाहिता को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. बाद में पंचायत में मामले को सुलझाया गया. लेकिन 11 जून को महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गई.
ससुराल वालों ने की मारने की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि पति और उसके परिवार वालों ने किरोसिन तेल छिड़कर उसे मारने की कोशिश की. साथ ही पति ने परिवार के सामने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने बताया कि पति पर आवश्यक कार्रवाई के लिए डंडारी थाने में मामला दर्ज कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
एसपी ने दिया पति की गिरफ्तारी का आदेश
घर से निकाले जाने के बाद महिला न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाती रही. आखिरकार परेशान होकर पीड़ित महिला बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार से न्याय की गुहार लगाने पहुंची, जहां एसपी ने सारी बातें सुनकर पति इरफान की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.