बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः मानव श्रृंखला के बाद खुश दिखे अधिकारी, कहा- सफल रहा आयोजन - बेगूसराय लेटेस्ट न्यूज

मानव श्रृंखला में उपस्थित भीड़ को देखकर प्रशासनिक अधिकारी काफी संतुष्ट नजर आए. भीड़ को देखते हुए डीएम ने कहा कि खराब मौसम और हल्की बारिश के बावजूद भी जिस तरह से लोग यहां डटे रहे उसके परिणाम स्वरूप यह सफल साबित हुई है.

begusarai
begusarai

By

Published : Jan 19, 2020, 3:11 PM IST

बेगूसरायःमानव श्रृंखला को लेकर आज जिले भर में गहमागहमी का माहौल रहा. जिला मुख्यालय स्थित ट्रैफिक चौक एनएच-31 पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार, डीडीसी ऋची पांडे, डीआईजी राजेश कुमार के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया.

छोटे बच्चे भी हुए मानव श्रृंखला में शामिल

संतुष्ट नजर आए प्रशासनिक अधिकारी
मानव श्रृंखला में उपस्थित भीड़ को देखकर प्रशासनिक अधिकारी काफी संतुष्ट नजर आए. भीड़ को देखते हुए डीएम ने कहा कि खराब मौसम और हल्की बारिश के बावजूद भी जिस तरह से लोग यहां डटे रहे, उसके परिणाम स्वरूप ये सफल साबित हुई है. उन्होंने श्रृंखला की सफलता के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सभी पार्टी के जिला अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधियों सहित मीडिया कर्मियों को धन्यवाद दिया.

मानव श्रृंखला का आयोजन

'मानव श्रृंखला से विश्व स्तर पर बड़ा संदेश'
वहीं, डीआईजी राजेश कुमार ने भी इसे सफल बताया. उन्होंने कहा कि बच्चे भी श्रृंखला को लेकर काफी जागरूक हैं. इससे निश्चित तौर पर सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना आने वाली पीढ़ी के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. राजेश कुमार ने बताया कि इस मानव श्रृंखला से विश्व स्तर पर बड़ा संदेश जाएगा. जो न सिर्फ बिहार बल्कि पर्यावरण संतुलन को लेकर देश के लिए भविष्य में फायदेमंद होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details