बेगूसराय: बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रशासन दूसरे चरण की तैयारी में लग चुका है. बिहार में कहे जाने वाले बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए प्रशासन ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
बता दें कि बेगूसराय में 29 अप्रैल को मतदान होना है. इस सीट पर कूल 19 लाख 58 हज़ार 832 मतदाता हैं. जो कूल 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन 10 उम्मीदवारों में कन्हैया कुमार, तनबीर हसन और गिरिराज सिंह मुख्य चेहरा है. प्रशासन ने 10 उम्मीदवारों को सिम्मबॉल भी आबंटन कर दिया है.
बेगूसराय: हॉट सीट पर चुनाव को लेकर प्रशासन ने कस ली कमर - loksabha election
बेगूसराय में चुनाव को लेकर जिला प्रसासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं चुनाव को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों को हिरासत में लिया है.
सुरक्षा व्यवस्था चरम पर
चुनाव में सुरक्षा को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर पाबंद लगाने के लिए प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है. इस दौरान प्रशासन ने कई असमाजिक तत्वों पर कार्यवार्ई की है. वहीं अबतक लगभग 3004 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई. लगभग 97 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है. वहीं शक के बिनाह पर प्रशासन ने 11 अपराधियों को दूसरे जिला के जेलों में ट्रांसफर किया है. इसके अलावा जिले में कुल 38 आर्म्स को अवैध घोषित किया है. साथ ही साथ 166 आर्म्स जमा करवाए गए हैं.
डीएम ने दी जानकारी
जिले के डीएम राहुल कुमार ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन हर कोशिश कर रहा है. लगभग 15 हज़ार लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है. वहीं सैकड़ों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसके अलावा 1069 भवनों में तैनात 1944 बूथों पर तमाम तरह की सुविधाओं से लैस कर दिया गया है. प्रशासन ने कूल 803 बूथों को क्रिटिकल बूथ घोषित किया है. इस दौरान विशेष पुलिसबल की तैनाती की जाएगी.