बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में स्कूल के प्रिंसिपल ने एक छात्रा की जमकर पिटाई कर (Headmaster beat up girl student in Begusarai ) दी. पिटाई से छात्रा की हालत खराब हो गई. इसके बाद छात्रा के अभिभावक उसे स्कूल से ले गए और अस्पताल में डाॅक्टर से इलाज कराया. अभी छात्रा का घर पर ही इलाज हो रहा है. छात्रा की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है. यह वीडियो वीरपुर प्रखंड का बताया जा रहा है. इसमें एक मिडिल स्कूल के एचएम विद्यालय की एक छात्रा को बेरहमी से पीट रहे हैं. छात्रा न सिर्फ दर्द से कराह रही है बल्कि उसे स्लाइन भी चढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है. मामला मध्य विद्यालय वीरपुर का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःकिशनगंज: पब्लिक स्कूल के वॉर्डन पर छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप, स्कूल प्रशासन ने किया खारिज
एक पूर्जी फट जाने से की बच्ची की पिटाई :घटना के संबंध में पीड़िता छात्रा व उसके परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को टीएलएम की पुर्जी फाड़ने से नाराज विद्यालय के एचएम ने बेरहमी से छात्रा की पिटाई कर दी. इससे उक्त छात्रा की स्थिति बिगड़ने लगी. घटना की सूचना पाकर परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर जख्मी छात्रा को स्थानीय चिकित्सक के यहां भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है. उक्त छात्रा विद्यालय की आठवीं क्लास में पढ़ती है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. पीड़ित छात्रा का नाम खुशबू खातून है.