बेगूसरायः एक तरफ रेल और स्टेशनों को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार विज्ञापनों और रख रखाव पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ रेल प्रशासन और पुलिस, सरकार के इस मंसूबे पर पानी फेरने के लिए तैयार हैं. बेगूसराय स्टेशन पर तैनात जीआरपी पुलिस की करतूत भी कुछ ऐसी है, जिससे आम यात्री परेशान हैं.
प्लेटफॉर्म पर रखी रहती हैं लाशें
दरअसल, रेल दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के शव की पहचान के लिए जीआरपी पुलिस मुर्दा घर में न रखकर उसे प्लेटफार्म नंबर दो के पुल पर नीचे रख देती है. जहां यात्रियों की काफी भीड़ होती है. कई बार ऐसे मौके आते हैं जब लोग नीचे बैठे होते हैं और अचानक पता चलता है कि उनके ऊपर पुल के लोहे पर शव रखा हुआ है. एक-दो दिनों के बाद शव बुरी तरह से दुर्गंध करने लगता है. जिससे आम यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.