भागलपुर: जिले में उस समय एक शादी की तैयारी धरी की धरी रह गई, जब दूल्हे पर उसकी प्रेमिका ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज करा दिया. इस मामले के बाद पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घर पर चल रही बारात की तैयारी और बारातियों की खुशी गम में बदल गई.
बारात निकलने से एन वक्त पहले आ धमकी प्रेमिका, ससुराल के बदले हवालात पहुंच गया दूल्हा - crime
प्रेमिका के मुताबिक दूल्हे से उसका प्रेम प्रसंग पिछले 8 साल से चल रहा था. वो शादी के झूठे वादे करता रहा.
दूल्हे की प्रेमिका बारात निकलने से एन वक्त पहले उसके घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. बारात निकलने की सारी रश्में लगभग पूरी हो चुकी थी. दूल्हे के हाथों में मेहंदी, हल्दी की रस्म और आंखों में काजल लग चुका था. दूल्हे के घर पहुंची उसकी प्रेमिका ने पहले जमकर झगड़ा किया. उसके बाद दूल्हे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. प्रेमिका ने दूल्हे के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है.
लड़की वालों ने किया मना
वहीं, दूल्हे की शादी जिस लड़की के साथ होनी थी, वहां जैसे ही इस बात की जानकारी हुई दुल्हन के पिता ने शादी से फौरन इंकार कर दिया. लड़की के पिता की आंखों में इस बात के आंसू थे कि बड़ी मुश्किल से बेटी की शादी के लिए धन जोड़ा था सब बर्बाद हो गया. लड़के वालों ने जो डिमांड की उन्हें वो दिया गया. वहीं, प्रेम प्रसंग के इस मामले में दूल्हे के घर पहुंची उसकी प्रेमिका की जुबान पर बार-बार यही शब्द थे कि प्यार किया मुझसे और शादी किसी और से. मुझसे कसमें वादे क्यों किए. इसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा.