बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में गौशाला समिति का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, बोले- 'आदर्श गौशाला बने तेघड़ा' - राज्यपाल ने किया गौशाला समिति का उद्घाटन

बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान रविवार को बेगूसराय में तेघड़ा का गौशाला समिति का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने गाय का महत्व बताया.

राज्यपाल
राज्यपाल

By

Published : Aug 8, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 9:02 PM IST

बेगूसराय: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने तेघड़ा का गौशाला समिति का उद्घाटन (Inauguration) किया और मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गौशाला का महत्व और गाय के दूध का महत्व बताया और कहा कि गाय का दूध अमृत के समान है. सभी को इसका उपयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- LNMU के 49वें स्थापना दिवस समारोह का राज्यपाल ने ऑनलाइन किया उद्घाटन

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि गाय का दूध अमृत होता है. सभी यज्ञ एवं धार्मिक अनुष्ठान में भी गाय के दूध और गोबर का प्रयोग किया जाता है. गौशाला में गाय के रख-रखाव को देखकर महामहिम ने प्रसन्नता व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने गौशाला परिसर में भूसा घर एवं वर्मी कंपोस्ट सेड का उद्घाटन किया. गौशाला में गाय की पूजा कर उसे रोटी खिलायी.

ये भी पढ़ें- 2023 तक बिहार में सौर ऊर्जा से होगा 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन

तेघड़ा के विधायक राम रतन सिंह बेगूसराय के छात्र छात्राओं की ज्वलंत मांगों को रखते हुए दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने की मांग रखी. गौशाला समिति के उपाध्यक्ष सुरेश रोशन ने कहा कि तेघड़ा बाजार में जलजमाव की समस्या है. सरकारी अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर नहीं होने से यहां के लोगों को 25 किलोमीटर रोगी के साथ जाना पड़ता है. इन समस्याओं का निदान करने की मांग की.

Last Updated : Aug 8, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details