बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर: कावर झील के जीर्णोद्धार को लेकर प्रशासनिक सुगबुगाहट तेज - गिरिराज सिंह

जीत के बाद जब गिरिराज सिंह पहली बार बेगूसराय पहुंचे तो ईटीवी भारत संवाददाता ने उनके सामने कावर झील का मुद्दा रखा. जिसपर उन्होंने समग्र योजना बनाकर कावर झील के कल्याण करने की बात कही.

कावर झील

By

Published : Jun 12, 2019, 8:02 PM IST

बेगूसराय:एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की कावर झील के सूखने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद कावर झील को लेकर न सिर्फ प्रशासनिक सुगबुगाहट तेज हो गयी है, बल्कि मंत्री से लेकर नेता तक इसके वैभव और खूबसूरती को लौटाने की बात करने लगे हैं.

कावर झील को लेकर ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद अब इसका असर दिखने लगा है. झील के पास एक तरफ जहां मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन से लेकर मंत्री तक इसके उद्धार की बात कर रहे हैं. जीत के बाद जब गिरिराज सिंह पहली बार बेगूसराय पहुंचे तो ईटीवी भारत संवाददाता ने उनके सामने इस मुद्दे को रखा था.

कावर झील की बदहाली

गिरिराज सिंह के सामने रखा सवाल
एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने भरे मंच से गिरिराज को कहा कि यहां की जनता ने आपको विराट जीत देकर आपकी इज्जत में चार चांद लगाया है. अब आप भी कांवर झील का उद्धार करें, ताकि इलाके के लोग मछली पालन कर जीवन यापन कर सकें. इसके इलावा ईटीवी भारत ने भारत सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह से इस झील को लेकर सवाल भी पूछा कि बतौर मत्स्यपालन मंत्री इस झील को लेकर उनकी क्या योजना है? जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा कि वह समग्र योजना बनाकर निश्चित रूप से कावर झील में मछली पालन की संभावना के उपाय तलाशेंगे.

बोले मंत्री और नेता

लोगों ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद
सरकार की ओर से आश्वासन मिलने पर लोग ईटीवी भारत का धन्यवाद कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ईटीवी भारत ने जब बेगूसराय के सबसे बड़े मुद्दे को उठाया है, तो जनप्रतिनिधि और अधिकारी इसे अंजाम तक जरूर पहुचाएंगे. सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी नेता अमरेंद्र अमर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. मंत्री ने पटना से लेकर दिल्ली तक कई अधिकारियों से इस बाबत बात की है. जल्द ही कावर झील के अच्छे दिन आनेवाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details