बिहार

bihar

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से चारा लेकर आ रही युवती की मौत

बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवती की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

युवती की मौत
युवती की मौत

By

Published : Nov 15, 2021, 10:50 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही (Negligence of Electricity Department) सामने आई है. जहां बिजली के पोल में करंट उतरने से एक युवती की मौके पर मौतहो गई. घटना उस लक्त हुई जब युवती अपने मवेशी के लिए चारा लेकर आ रही थी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station Area) के चिलमिल गांव की है. वहीं, घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.

ये भी पढ़ें- 'शराब ना बेचने देंगे.. ना पीने देंगे', पुलिस के सामने ग्रामीणों ने ली सामूहिक शपथ

मृतका की पहचान चिलमिल गांव के वार्ड नं 4 के रहने वाले राम बहादुर रजक की 21 वर्षीय पुत्री शोभा देवी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की शाम अपने मवेशियों के लिए चारा लेकर बहियार से घर लौट रही थी. उसी दौरान बिजली के खंभे से लगे तार में वह चिपक गई और जब तक लोग उसे बचा पाते तब तक उसने दम तोड़ दिया.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. वहीं, जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से अब तक दर्जनों लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- आरा में मुखिया की गोली मारकर हत्या, एम्बुलेंस सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details