बेगूसराय:जिले में सोमवार को दो बड़ी घटना घट गई. पहली घटना भागलपुर की है. यहां गोली लगने से घायल छात्रा की इलाज के दौरान बेगूसराय में मौत हो गई. घटना भागलपुर जिला अंतर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के भोजू टोले की है. घायल छात्रा का बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं, दूसरी घटना बेगूसराय की है. जहां चलती ट्रेन में सवार होना एक छात्र को उस वक्त महंगा पड़ गया जब छात्र ट्रेन से गिर पड़ा और बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना इंटरसिटी ट्रेन पर चढ़ते वक्त हुई. लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है.
बेगूसराय: गोली लगने से घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत, अपराधियों ने घर में घुसकर मारी थी गोली
बीते 21 सितंबर की रात्रि छात्रा अपने नानी के साथ घर में सोई हुई थी. उसी दौरान लगभग 5 अपराधियों ने घर में घुसकर छात्रा को गोली मार दी. वहीं, दूसरी ओर युवक चलती डाउन इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ रहा था. ट्रेन के लोहिया नगर रेलवे फाटक पर पहुंचने से पहले ही युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
5 अपराधियों ने घर में घुसकर छात्रा को मारी गोली
छात्रा जिला खगरिया अंतर्गत बेलदौर थाना क्षेत्र के लाल गोल वार्ड संख्या 22 निवासी विजय शर्मा की 16 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी थी. वह कई वर्षों से अपने ननिहाल भोजू टोल में रहकर पढ़ाई करती थी. बीते 21 सितंबर की रात्रि वह अपने नानी के साथ घर में सोई हुई थी. उसी दौरान लगभग 5 अपराधियों ने घर में घुसकर छात्रा को गोली मार दी. इस दौरान गोली मृतिका की नानी के बांह में लगते हुए उसके शरीर में जा लगी. जिससे छात्रा बुरी तरह घायल हो गई. आनन फानन में उसे इलाज के लिए उसे बेगूसराय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई.परिजनों ने बताया कि वह नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर में नौवीं कक्षा की छात्रा थी. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. मौत की खबर मिलते ही बेगूसराय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
चलती ट्रेन से गिरकर छात्र गंभीर रूप से घायल
वहीं, दूसरी घटना में युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शादपुर निवासी रोहित महतो का 19 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. घटना बेगूसराय रेल थाना क्षेत्र के लोहियानगर गुमटी के निकट की है. घायल को तड़पते देख आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित का दोस्त शुभंकर कुमार ने बताया कि वह खातोपुर स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण कौशल योजना से आई एस पी ट्रेड का ट्रेनिंग कर घर जाने के लिए बेगूसराय स्टेशन आया था. डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ कर वापस घर जाने के लिए लखमीनिया स्टेशन जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में यह घटना घटी. युवक के सर में अधिक चोट आने से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.