बेगूसराय: जिले के नहर में दो दोस्तों की जान बचाने में एक लड़की की डूबने से मौत हो गई. वहीं, दोनों दोस्तों की जान बच गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल छाया हुआ है.
दोस्तों को बचाने के लिए लड़की ने लगाई नहर में छलांग, डूबने से मौत - girl died in river
बताया जाता है कि तीनों बच्चे नहर में कपड़ा धोने गए थे. इस दौरान उसके दो दोस्त नहर में डूबने लगे, जिसको बचाने के लिए तीसरी लड़की ने पानी में छलांग लगा दी. जिसमें उसकी मौत हो गई.
कैसे घटी घटना?
घटना बखरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर जोखा घाट की है. बताया जाता है कि तीनों बच्चे नहर में कपड़ा धोने गए थे. इस दौरान उसके दो दोस्त नहर में डूबने लगे, जिसको बचाने के लिए तीसरी लड़की ने पानी में छलांग लगा दी. लोगों का कहना है कि उनके दोनों दोस्त की जान बच गई. लेकिन, नहर में छलांग लगाने वाली लड़की की मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक वह स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.