बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दोस्तों को बचाने के लिए लड़की ने लगाई नहर में छलांग, डूबने से मौत - girl died in river

बताया जाता है कि तीनों बच्चे नहर में कपड़ा धोने गए थे. इस दौरान उसके दो दोस्त नहर में डूबने लगे, जिसको बचाने के लिए तीसरी लड़की ने पानी में छलांग लगा दी. जिसमें उसकी मौत हो गई.

मृतका

By

Published : Oct 17, 2019, 2:40 AM IST

बेगूसराय: जिले के नहर में दो दोस्तों की जान बचाने में एक लड़की की डूबने से मौत हो गई. वहीं, दोनों दोस्तों की जान बच गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल छाया हुआ है.

कैसे घटी घटना?
घटना बखरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर जोखा घाट की है. बताया जाता है कि तीनों बच्चे नहर में कपड़ा धोने गए थे. इस दौरान उसके दो दोस्त नहर में डूबने लगे, जिसको बचाने के लिए तीसरी लड़की ने पानी में छलांग लगा दी. लोगों का कहना है कि उनके दोनों दोस्त की जान बच गई. लेकिन, नहर में छलांग लगाने वाली लड़की की मौत हो गई.

पेश है वीडियो

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक वह स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details