बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, टुकड़े टुकड़े गैंग को एक करने की यात्रा - गिरिराज सिंह - begusarai latest news

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (BJP Fire Brand Leader Giriraj Singh) ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को कांग्रेस छोड़ो यात्रा कहकर तंज कसा है. इतना ही नहीं उनको टुकड़े-डुकड़े गैंग का सदस्य बताया है. बिहार में महागठबंधन सरकार पर सूबे में अपराध पर नकाम लगाने में असफल होने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Nov 13, 2022, 6:59 PM IST

बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते (Giriraj Singh Target Rahul Gandhi) हुए कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस छोड़ो यात्रा बनकर रह गई है. दरअसल, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं बल्कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को एक करने के लिए निकले हैं. दूसरी ओर उन्होंने बिहार और बेगूसराय में बढ़ रहे अपराध पर बिहार के नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पाला बदलकर तेजस्वी के साथ आए हैं, तब से बिहार में 2005 से पहले की स्थिति नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें-गिरिराज सिंह ने किया ऐसा ट्वीट किया कि ट्रोल करने लगे यूजर्स

'ये भारत जोड़ो अभियान है या टुकड़े टुकड़े गैंग को जोड़ने का काम कर रहे हैं. दुनिया में टुकड़े टुकड़े गैंग को जोड़ो और भारत को बदनाम करने की यात्रा हो रही है. बिहार में शराबबंदी बिल्कुल फ्लॉप है. अपराध एवं शराबबंदी कानून का चोली-दामन का साथ बनकर रह गया है. जिस तरह से बेगूसराय ही नहीं पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है तो इसके लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. राजनीति से हटकर अपराध नियंत्रण के लिए एक ठोस योजना बनाने की जरूरत है.'- गिरिराज सिंह. केंद्रीय मंत्री

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना :दरअसल, बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह अपने चार दिवसीय दौरे पर बेगूसराय में हैं और आज उन्होंने अपराधियों के द्वारा डॉक्टर कांति कुमार की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक डॉ कांति कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके साथ ही गिरिराज सिंह अन्य कार्यक्रम में भी भाग लिए.

बिहार में भारत जोड़ो यात्रा: बता दें कि बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 28 दिसंबर से हो (Bharat Jodo Yatra begins in Bihar) रही है. बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के लिए रूट तय हो गया है. भागलपुर से ये यात्रा शुरू होकर बोधगया में खत्म होगी. लेकिन राहुल गांधी बिहार में पदयात्रा नहीं करेंगे. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक दिन बिहार में रहेंगे. यह यात्रा लगभग 1100 किलोमीटर की होगी और 17 जिलों से होकर गुजरेगी जिसमें बिहार के कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details