बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कश्मीर में आतंकी हमले पर बोले गिरिराज- बुझने वाली लौ धधकती है इसी तरह - पाकिस्तान पर बोले गिरराज

गिरिराज सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान की मंशा कभी पूरी नहीं होगी. कश्मीर में अमन शांति कायम रहेगा. अब अगली बारी पीओके की है.

बेगूसराय

By

Published : Oct 30, 2019, 12:01 PM IST

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. गिरिराज सिंह चार दिवसीय दौरे के दौरान बेगूसराय सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी.

गिरिराज सिंह ने कहा कि कश्मीर में आतंकी हमला प्रायोजित थी. पाक समर्थित आतंकवादियों ने यूरोपियन प्रतिनिधि के सामने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है. यह सब क्षणिक है. जब दीपक बुझने वाला होता है, तो लौ इसी तरह से ही धधकती है. पाकिस्तान की मंशा कभी पूरी नहीं होगी. कश्मीर में अमन शांति कायम रहेगा. अब अगली बारी पीओके की है.

गिरिराज सिंह का बयान

अस्पताल का किया निरीक्षण
इस दौरान गिरिराज सिंह सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल पूछा. इसके साथ उन्होंने अस्पताल में सिटी स्कैन और डायलिसिस की व्यवस्था पर चर्चा भी की. केंद्र और राज्य सरकार अस्पताल व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को कई निर्देश भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details