बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर जताया शोक - उन्नत नस्ल सुधार कार्यक्रम

गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार देश में पशु धन के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए केंद्र सरकार उन्नत नस्ल सुधार कार्यक्रम चला रही है. इस अभियान के तहत पशु धन वैज्ञानिकों ने आईवीएफ तकनीक से टेस्ट ट्यूब बछड़ा तैयार करने में महारथ हासिल की है.

Giriraj Singh
Giriraj Singh

By

Published : Sep 27, 2020, 8:35 PM IST

बेगूसराय:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राजनेता जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. जिले के दौरे पर पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा है कि जसवंत सिंह लंबे समय तक बीजेपी से जुड़े रहे और विभिन्न पदों पर रहते हुए राष्ट्र की सेवा की. वहीं, उन्होंने प्रेसा वार्ता कर आईवीएफ तकनीक के बारे में भी जानकारी दी.

बता दें कि भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है. जसवंत दिसंबर, 1998 से 2002 तक विदेश मंत्री भी रहे थे. 16 मार्च 2001 से 14 अक्टूबर 2001 तक वो रक्षा मंत्री भी रहे थे.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या कहते हैं गिरिराज सिंह
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि आईवीएफ से एक अच्छी नस्ल की गाय से 96 गाय प्रेग्नेंसी दे सकती है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय का जोकिया गांव में एक अच्छी नस्ल की गाय से अंडा निकाला गया है, जिससे 12 से 13 एमबीओ बना है. एमबीओ का आज ट्रांसफर करने का काम किया गया, जो बिहार के लिए पहला और कॉपरेटिव सेक्टर में भारत में पहली बार हुआ है. गिरिराज सिंह ने बताया कि बेगूसराय में प्रतिदिन 14 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details