बेगूसरायः तकरीबन दो महीने के जबरदस्त चुनाव प्रचार और 7 चरणों के मतदान कार्यक्रम के बाद आज बिहार में 33 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग की प्रकिया जारी है. तमाम पार्टियों के काउंटिंग एजेंट मतगणना केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. शांतिपूर्ण मतगणना जारी है. इसी बीच बेगूसराय सीट से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के आगे होने की खबर आ रही है. हमारे संवाददाता अशीष ने उनसे खास बात-चीत की.
क्या बोले गिरिराज सिंह
भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने अपने पक्ष में आ रहे रूझान पर कहा कि यह स्वभाविक है. क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी में संसद में पहुंचते ही कहा था कि यह गरीबों की सरकार है. उनसे जितना हो सका उन्होंने गरीबों के लिए किया. जनता को उन पर भरोसा था इसलिए जनता उन्हें दोबारा मौका देना चाहती है.