बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले गिरिराज- बेगूसराय से एनडीए की जीत होगी और मोदी जीतेगें

गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि जनता जिसके हाथ में ताकत थी उसने मोदी को चुन लिया है और हर हाल में बेगूसराय से एनडीए की जीत होगी.

By

Published : May 23, 2019, 10:03 AM IST

गिरिराज सिंह, एनडीए प्रत्याशी

बेगूसरायः तकरीबन दो महीने के जबरदस्त चुनाव प्रचार और 7 चरणों के मतदान कार्यक्रम के बाद आज बिहार में 33 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग की प्रकिया जारी है. तमाम पार्टियों के काउंटिंग एजेंट मतगणना केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. शांतिपूर्ण मतगणना जारी है. इसी बीच बेगूसराय सीट से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के आगे होने की खबर आ रही है. हमारे संवाददाता अशीष ने उनसे खास बात-चीत की.

क्या बोले गिरिराज सिंह
भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने अपने पक्ष में आ रहे रूझान पर कहा कि यह स्वभाविक है. क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी में संसद में पहुंचते ही कहा था कि यह गरीबों की सरकार है. उनसे जितना हो सका उन्होंने गरीबों के लिए किया. जनता को उन पर भरोसा था इसलिए जनता उन्हें दोबारा मौका देना चाहती है.

गिरिराज सिंह , एनडीए प्रत्याशी व अन्य

'जनता ने मोदी को चुन लिया है'
उन्होंने साफ कहा कि जनता जिसके हाथ में ताकत थी उसने मोदी को चुन लिया है और हर हाल में बेगूसराय से एनडीए की जीत होगी और मोदी जीतेगें. भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह का मुख्य मुकाबला महागठबंधन के तनवीर हसन से है. उन्होंने कहीं भी कन्हैया कुमार का नाम अपने प्रतिद्वंदी के रूप में नहीं लिया.

गिरिराज सिंह , एनडीए प्रत्याशी व अन्य

एनडीए और आरजेडी में मुख्य मुकाबला
मालूम हो कि बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए और आरजेडी की अगुआई वाले महागठबंधन के बीच है. महागठबंधन में आरजेडी के अलावा कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी और जितन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा शामिल है. वहीं, एनडीए में बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी मुख्य पार्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details