बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर निशाना, बोले- हिंसक हो गई है बंगाल की सरकार - khurapa

गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान धोनी को नसीहत ना दे. उन्होंने कहा कि धोनी खुद बहुत बड़े देशभक्त हैं. ऐसे में पाकिस्तान को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है.

ममता बनर्जी, गिरिराज सिंह

By

Published : Jun 9, 2019, 12:07 PM IST

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हिंसक हो गई हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि सीपीएम की हिंसा को हटाकर ममता बनर्जी आईं और आज खुद ही हिंसा पर उतारू हैं. उन्होंने कहा कि ममता बागडोर संभाल कर खुद ही हिंसक बनकर राजनीति की धज्जियां उड़ा रही हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि हताशा से राजनीति नहीं चलती है.

वहीं, भारतीय टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी पर पाकिस्तान के एक मंत्री द्वारा किए गये टिप्पणी पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान धोनी को नसीहत ना दे. उन्होंने कहा कि धोनी खुद बहुत बड़े देशभक्त हैं. ऐसे में पाकिस्तान को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

खुरपा रोग पर भारत सरकार का कदम

वहीं, किसानों के हित पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उनका विभाग किसानों को हित में रखते हुए. कई तरह की कार्य योजना पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि खुरपा रोग से बचने के लिए सरकार ने 13 हजार 500 करोड़ की राशि का आवंटन किया है. जिसके द्वारा जानवरों में होने वाले खुरपा रोग से निजात दिलाने का काम पोलियो उन्मूलन की तर्ज पर किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि डेयरी के क्षेत्र में विकास लाने का काम भी उनका विभाग करेगा. इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details