बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हिंसक हो गई हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि सीपीएम की हिंसा को हटाकर ममता बनर्जी आईं और आज खुद ही हिंसा पर उतारू हैं. उन्होंने कहा कि ममता बागडोर संभाल कर खुद ही हिंसक बनकर राजनीति की धज्जियां उड़ा रही हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि हताशा से राजनीति नहीं चलती है.
वहीं, भारतीय टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी पर पाकिस्तान के एक मंत्री द्वारा किए गये टिप्पणी पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान धोनी को नसीहत ना दे. उन्होंने कहा कि धोनी खुद बहुत बड़े देशभक्त हैं. ऐसे में पाकिस्तान को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है.