बेगूसराय : रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान गिरिराज सिंह तेघड़ा एसडीओ पर भड़क गये. दरअसल, जब वो संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, तो उन्हें तेघड़ा एसडीओ के कारनामों की शिकायत मिली थी. इसी सिलसिले में जब गिरिराज सिंह की मुलाकात एसडीओ से हुई, तो एसडीओ अपनी गाड़ी में बैठे रहे. फिर क्या था गिरीराज सिंह का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सरेआम एसडीओ से उन्हें अपनी हद में रहने को कह दिया.
एसडीओ पर भड़के गिरिराज सिंह बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे थेगुस्से से आगबबूला गिरिराज सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और चीफ सेक्रेटरी से भी बात कर सकते हैं. इस दौरान एसडीओ पूरे वक्त सर सर करते नजर आए. बता दें, गिरिराज सिंह रविवार को बछवारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात और क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे. इसी सिलसिले में काफी लोगों ने एसडीओ और दूसरे पदाधिकारियों के क्रियाकलापों को लेकर शिकायत की. कई घंटे तक इलाके का दौरा करने वाले गिरिराज सिंह की ना तो एसडीओ से मुलाकात हुई, ना ही बीडीओ से और न सीओ से. इसके बाद उनकी मुलाकात दूसरे पदाधिकारी से हुई. लेकिन एसडीओ निशांत कुमार से नहीं हुई. तभी मधुरापुर इलाके में एसडीओ और डीएसपी भी पहुंच गए. एसडीओ को सबके सामने सुनाते गिरिराज सिंह गुस्सा देख गाड़ी से नीचे उतरे एसडीओइस दौरान डीएसपी साहब तो अपनी गाड़ी से उतरकर गिरिराज सिंह से मुलाकात करने बाहर निकले. लेकिन एसडीओ साहब ने इतना भी मुनासिब नहीं समझा और अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे. फिर क्या था गिरीराज सिंह का गुस्सा भड़क गया और वह अधिकारी को वहीं सुनाने लगे. गिरिराज सिंह का गुस्सा देख एसडीओ गाड़ी से नीचे उतरे और सर सर करने लगे. इसके बाद गिरिराज सिंह ने एसडीओ को प्रणाम करते हुए उन्हें अपनी हद में रहने की बात कही और एसडीओ को बाढ़ पीड़ितों के लिए काम करने का निर्देश दिया. आम लोगों के सामने ही एसडीओ और गिरिराज सिंह के बीच का ये बहस काफी लोग देख रहे थे. इस दौरान एसडीओ मुस्कुराते हुए सिर्फ सर सर करते नजर आए.