बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिनकर जी की ख्याति सिर्फ कवियों के लिए नही बल्कि नेताओं के लिए भी माइलस्टोन- गिरिराज सिंह - Begusarai latest news

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 111वीं जयंती पर बेगूसराय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

महान कवि रामधारी सिंह दिनकर की 111वीं जयंती

By

Published : Sep 23, 2019, 11:59 PM IST

बेगूसराय: जिले में रामधारी सिंह दिनकर की 111वीं जयंती पर दिनकर जयंती सह द्वितीय प्रांतीय सम्मेललन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने दिनकर की रचनाओं के बारे में चर्चा की.

'दिनकर कवि ही नहीं भविष्य वक्ता भी थे'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि दिनकर जी सिर्फ कवियों ही नहीं बल्कि नेताओं के लिए भी माइल स्टोन रहे. उन्होंने कहा कि दिनकर कवि ही नहीं भविष्य वक्ता भी थे. इसके साथ ही उन्होंने महान कवि दिनकर की कई रचनाओं को दोहराया.

रामधारी सिंह दिनकर की 111वीं जयंती

दिनकर जी की नेहरू पर लिखी कविता
एक रचना को याद करते हुए गिरिराज सिंह बोलें, उनकी चीन और भारत के बीच जवाहर लाल नेहरू पर लिखी उस कविता को भला कौन भूल सकता है जब दिनकर जी ने जवाहरलाल नेहरू पर प्रहार करते हुए लिखा था, 'क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो, उसको क्या जो दंतहीन, विषरहित, विनीत सरल हो'.

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल
इसी के साथ पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस मौके पर बड़ी संख्या में कवि साहित्यकार, बुद्धिजीवी और आम लोग मौजूद थे. सभी ने दिनकर जी की कविताओं का खूब आनंद उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details