बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जंक्शन पर लंबे समय से किशनगंज-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस (Kishanganj Ajmer Sharif Express) के ठहराव की मांग आमजन के द्वारा की जा रही थी. लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए रविवार से इस ट्रेन का बेगूसराय रेलवे स्टेशन (Begusarai Railway Station) पर ठहराव शुरू हो गया. स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर लोगों ने खुशी का इजहार किया. इस दौरान लोगों ने ड्राइवर को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-Vigilance Raid In Begusarai: 2.17 करोड़ अवैध संपत्ति के मामले में ADSO नवीन कुमार के आवास पर छापा
बता दें कि बेगूसराय में 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस के स्टॉप की मांग वर्षों से लोग कर रहे थे. जिसके मद्देनजर रेलवे ने किशनगंज से चलकर अजमेर शरीफ जाने वाली गरीब नवाज साप्ताहिक एक्सप्रेस के रविवार से ठहराव की अनुमति दी थी. जिससे आज से यह ट्रेन बेगूसराय में रुकी. वहीं, ट्रेन के ठहराव की सूचना मिलने पर भारी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर स्वागत किया और खुशी जाहिर की.