बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक स्टील और फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या (Furniture businessman shot dead) कर दी. इतना ही नहीं अपराधियों ने शव को बांध किनारे फेंक दिया. घटना जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा बांध के समीप की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बेउर जेल से कारोबारी की हत्या की रची गयी साजिश, 20 लाख में हुई डील, मोबाइल ने खोला पूरा राज
फर्नीचर व्यवसायी की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे कुछ लोग दुकान पहुंचे और फर्नीचर के मेजरमेंट की बात कहकर बुला कर ले गए. उसके बाद उसका शव बांध किनारे से बरामद किया गया. मृतक की व्यवसाई की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल गांव निवासी मुकेश शर्मा का पुत्र दिलीप शर्मा के रूप में हुई है.
चौर से बरामद हुआ शव: बताया जाता है कि मृतक दिलीप शर्मा मंगलवार की देर शाम अपने फर्नीचर दुकान से मोटरसाइकिल से सवार होकर आर्डर लेने के लिए गौरा गए थे. मृतक के पुत्र राकेश कुमार ने बताया की ग्राहक बनकर कुछ लोग दुकान पर आए थे और घर की मेजरमेंट की बात कहकर उन्हें ले गए थे. जिसके बाद ही गौरा चौर बांध के समीप उनका शव रात में बरामद हुआ है. उसने बताया है कि उनकी गोली मारकर हत्या हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक दिलीप शर्मा पकठौल चौक पर ही भवानी एलुमिनियम फर्नीचर हाउस के नाम से दुकान चलाते हैं. फिलहाल तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे छानबीन में जुट गई है. वहीं आज सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
"कुछ लोग ग्राहक बनकर दुकान पर आए थे और घर की मेजरमेंट की बात कहकर उन्हें ले गए थे. जिसके बाद गौरा चौर बांध के समीप से रात में उनका शव बरामद हुआ. गोली मारकर हत्या हुई है."- राकेश शर्मा, मृतक के पुत्र
"मौत कैसे हुई हुई, क्यों हुई, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है."- संजय कुमार, तेघड़ा थानाध्यक्ष