बेगूसराय: सन्नी कुमार हत्यामामले में लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए जम कर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर हरहर महादेव चौक के समीप एनएच 31को जाम कर दिया. वहीं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों की मांग थी कि पुलिस हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और सरकार मृतक परिवार को मुआवजा दे.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: हत्या की नियत से गांव पहुंचे बदमाश को हथियार सहित ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई
घर से बुलाकर दोस्त ने की दोस्त की हत्यादरअसल कपड़ा दुकान में काम करने वाले सन्नी कुमार नाम के युवक की हत्या उसके ही दोस्त के द्वारा घर से बुलाकर गोली मारकर कर दी गई गई थी. मंगलवार की रात हुए इस घटना से बौखलाए परिजन और स्थानीय लोगों ने शहर के हरहर महादेव चौक स्थित एनएच-31 को जाम कर, जमकर बबाल काटा. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने हाई-वे पर टायर जलाकर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दिया.