बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: घर से बुलाकर दोस्त ने की दोस्त की हत्या, नाराज लोगों ने हाई-वे किया जाम - बेगूसराय में दोस्त ने की दोस्त की हत्या

बेगूसराय में कपड़ा के दुकान पर काम करने वाले एक युवक की उसके ही दोस्त ने घर से बुलाकर हत्या कर दी. जिससे नाराज लोगों ने NH-31 को जाम कर, शव के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की.

युवक की हत्या से नाराज लोगों ने हाई-वे किया जाम
युवक की हत्या से नाराज लोगों ने हाई-वे किया जाम

By

Published : Apr 29, 2021, 7:53 AM IST

बेगूसराय: सन्नी कुमार हत्यामामले में लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए जम कर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर हरहर महादेव चौक के समीप एनएच 31को जाम कर दिया. वहीं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों की मांग थी कि पुलिस हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और सरकार मृतक परिवार को मुआवजा दे.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: हत्या की नियत से गांव पहुंचे बदमाश को हथियार सहित ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई

घर से बुलाकर दोस्त ने की दोस्त की हत्यादरअसल कपड़ा दुकान में काम करने वाले सन्नी कुमार नाम के युवक की हत्या उसके ही दोस्त के द्वारा घर से बुलाकर गोली मारकर कर दी गई गई थी. मंगलवार की रात हुए इस घटना से बौखलाए परिजन और स्थानीय लोगों ने शहर के हरहर महादेव चौक स्थित एनएच-31 को जाम कर, जमकर बबाल काटा. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने हाई-वे पर टायर जलाकर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें-भोजपुर के मजदूर की हिमाचल प्रदेश के सोलन में पीट-पीटकर हत्या

परिजन सरकार से मुआवजे की कर रहे हैं मांग
परिजन हत्या के बदले न्याय और मुआवजे की मांग पर डटे थे. बाद में पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामला शांत कराया, और जाम हटवाया.

'बेटे की घर से बुलाकर हत्या कर दी गई. कल किसी और कि हत्या कर दी जाएगी और पुलिस मूक दर्शक बनी रहेगी.' :कन्हैया लाल साह, मृतक के पिता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details