बेगूसराय:जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रही 4 छात्राओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, 2 छात्रा गंभीर रुप से घायल है. उसका इलाज जारी है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़-फोड़ और आगजनी की.
ये भी पढ़ें- LJP के कुनबे का बिखरता जा रहा एक-एक तिनका, नूतन सिंह के BJP में शामिल होने से नहीं रहा एक भी MLC
बताया जा रहा है कि यात्री बस और एक कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इससे कार में सवार 4 छात्राओं की मौत हो गई, जबकी दो छात्राएं गंभीर रुप से घायल हो गई. साथ ही बस में सवार कई यात्री भी घायल हो गए.
इलाज के लिए पीएचसी में कराया गया भर्ती
सभी घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रोसड़ा पीएचसी में भर्ती कराया. इसमें से गंभीर रुप से घायल छात्रा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया.
एक ही गांव रहने वाली थी सभी छात्राएं
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी छात्राएं समस्तीपुर जिला के बिथान थाना अंतर्गत उजान गांव की रहने वाली है. ये सभी रोसड़ा में मैट्रिक की परीक्षा देकर अपने गांव लौट रही थी.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, थनाध्यक्ष दिनेश कुमार, बीडीओ राघवेंद्र कुमार और सीओ सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक छात्राओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.
लोगों ने बस को किया आग के हवाले
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एसएच-55 को जाम कर दिया. साथ ही बस को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि यहां आए दिन तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.