बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: डकैती में शामिल पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार - पांच अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय में पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने एक उत्तरप्रदेश का रहने वाला है.

हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2021, 10:27 PM IST

बेगूसराय :डैकती मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. चार देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चोरी की छह मोटरसाइकिल, लूटे गए सोने और चांदी के जेवरात सहित 15 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक उत्तरप्रदेश मुरादाबाद का रहने वाला है.

दरअसल, 25 /26 मार्च को बीहट के इब्राहिमपुर टोला में आठ की संख्या में अपराधियों ने मनीष सिंह के घर पर डैकती की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने महिला पुरूष और बच्चों के साथ जमकर मारपीट की थी. इस घटना में अपराधियों ने 4 लाख 73 हजार रुपया सहित सोने चांदी के जेवरात की लूट ली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवकाश कुमार ने एक खास टीम का गठन किया.

हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- जब शराब की बिक्री नहीं होती तो पुलिस छापेमारी करती ही क्यों हैं? -सूर्यकांत पासवान

टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से लूट और चोरी की 6 मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, 52 ग्राम सोने का आभूषण, 908 ग्राम चांदी के जेवरात, चार देसी कट्टा, और चार जिंदा कारतूस के साथ-साथ 15 हजार नकद बरामद किया है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details