बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में सरकारी दवा खाने से 5 स्कूली बच्चे बीमार - लखमिनिया बाजार मध्य विद्यालय

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming day) के अवसर पर सरकारी स्कूलों में बच्चों को एल्बेंडाजोल के टेबलेट खिलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बेगूसराय के लखमिनिया बाजार मध्य विद्यालय में भी बच्चों को टेबलेट खिलाए गए. जिसके बाद पांच बच्चे अचानक बीमार पड़ गए. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में जोक की दवा खाने से बच्चे बीमार
बेगूसराय में जोक की दवा खाने से बच्चे बीमार

By

Published : Apr 22, 2022, 10:42 PM IST

बेगूसराय:राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन राज्य के हर सरकारी विद्यालयों में किया गया. इस मौके पर बेगूसराय के बलिया नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनिया बाजार मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल के टेबलेट खिलाए गए. जिसके बाद 5 बच्चे अचानक बीमार (Five children sick in Begusarai) पड़ गए. बच्चों के बीमार पड़ते ही स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बीमार बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के बाद सभी बच्चे स्वस्थ होकर घर लौट गए.

यह भी पढ़ें:बेतिया: पोलियो टीकाकरण के बाद 3 माह की बच्ची की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

अस्पताल में भर्ती हुए बच्चे:जानकारी के मुताबिक लखमीनिया बाजार स्थित हिंदी मध्य विद्यालय में कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल दी गई. जिसके बाद अचनाक पांच बच्चे दवा खाने के बाद बीमार पड़ने लगे. जिसके बाद स्कूल प्रशासन एवं स्वास्थ्य प्रशासन में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में एंबुलेंस से बच्चे को इलाज के लिए बलिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया. जहां डाक्टरों ने बच्चों को दवा और सलाईन चढ़ाकर इलाज किया गया.

इलाज के बाद स्वस्थ हुए बच्चे:कृमि नियंत्रण की दवा खाने के बाद पांचों बच्चे कमजोरी महसूस कर रहे थे. साथ ही उन्हें बेहोशी और जी मतलाने जैसी समस्या होने लगी. जिसके बाद बच्चों का अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें 4 बच्चे को सलाइनिंग की गई, जबकि एक बच्चे को कुछ नहीं किया गया. कुछ देर बाद सभी बच्चे स्वास्थ्य हो गए, जिसके बाद सभी को घर भेज दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दवा खाने से थोड़ी बहुत परेशानी होती है. बीमार बच्चे इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गए है, कोई घबराने की बात नहीं है.अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक एस जेड रहमान ने बताया के यह मामला बहुत आंशिक था. सभी बच्चे इलाज कराकर स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जोक के लिए दी जाने वाली दवा से किसी तरह का कोई खतरा उत्पन्न नहीं होता है.

यह भी पढ़ें:जहानाबाद में फूड प्वाइजनिंग से 50 लोग बीमार, शादी समारोह में खाया था भोज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details