बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना चौर की है. घायल की मुरादपुर गांव के रहने वाले मंसूर आलम के पुत्र अशरफ के रूप मे हुई है. घायल अशरफ ने बताया कि शनिवार को वह साइकिल से अपने बुआ के घर पैसा पहुंचाने के लिए गया था. वहां से दोनों भाई तकरीबन शाम के 7:30 बजे अपने घर वापस आ रहा थे. उसी दौरान परना चौर के पास हथियार से लैस बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें-Begusarai Crime: आपसी विवाद में गोलीबारी, एक शख्स जख्मी, मौके से कट्टा बरामद
बाइक पर आए तीन बदमाश: एक बाइक पर सवार तीन लोगों के द्वारा उन दोनों भाइयों को रोकने की कोशिश की गई और ऐसा नहीं करने पर गोली मार देने की धमकी दी गई. जिसके बाद डरे समय दोनों भाई खेत की ओर भागने लगे. एक भाई तो भागने में सफल रहा पर अपराधियों ने दूसरे पर गोली चला दी जिससे वो गड्ढे में जा गिरे. बाद में परिजनों और पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय से अस्पताल में भर्ती कराया.
"बदमाशों के रोकने पर डरे सहमे हम दोनों भाईयों ने साइकिल छोड़कर खेत की तरफ भागना शुरू किया. छोटा भाई जैसे तैसे वहा से भाग गया पर इसी बीच आरोपी गोली चलाने लगा जो मेरे बांह में लगी और मैं गड्ढे में जा गिरा. जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के द्वारा मुझे इलाज के सदर अस्पताल बेगूसराय लाया गया."-मोहम्मद अशरफ, घायल
क्या है पूरा मामला?: इस संबंध में नीमा चांदपुरा थाना के एएसआई शंभूनाथ राम ने बताया कि वह ड्यूटी पर तैनात थे तभी थाना अध्यक्ष ने फोन कर बताया कि एक शख्स को गोली लगी है. जब वो मौके पर पहुंचे तो युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था जिसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं घटना के संबंध में घायल ने बताया कि आरोपियों से उनकी पुरानी रंजिश है.
पुरानी रंजिश में की फायरिंग: जख्मी ने पुलिस को बताया कि आरोपी अपनी बेटी की शादी उनके साथ करना चाहता था. ऐसा नहीं करने पर उन लोगों के द्वारा उस पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था, जो न्यायालय में चल रहा है. जिसकी अगली तारीख 24 जुलाई निर्धारित है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है और उसका इलाज बेगूसराय के अस्पताल में चल रहा है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
"एक शख्स को गोली लगने की सूचना मिली थी. जब वो मौके पर पहुंचा तो युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था जिसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है."-शंभूनाथ राम, एएसआई, नीमा चांदपुरा थाना