बेगूसराय: जिले में खेत में गाय चराने को लेकर विवाद में खेत मालिक और पशुपालकों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है. इस दौरान दबंग खेत मालिक ने एक पशुपालक को गोली मारकर घायल कर दिया, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने खेत मालिक की जमकर पिटाई कर दी. घटना छौराही थाना इलाके के कांवर झील इलाक़े की है.
बेगूसराय स्थित कांवर झील इलाक़े में जानवर चराने पर दबंग खेत मालिक ने चरवाहा को गोली मार दी. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने खेत मालिक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खजांपुर निवासी अरुण यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ नवीन सिंह के खेत में गाय चरा रहा था.