बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेत में गाय चराने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग, ग्रामीणों ने की आरोपी की जमकर पिटाई - firing

गोली लगने से घायल अरुण यादव और ग्रामीणों की पिटाई से घायल छोटू कुमार को इलाज के लिए अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, दोनों पक्षों के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

begusarai
निजी अस्पताल में भर्ती घायल

By

Published : Apr 10, 2020, 11:56 PM IST

बेगूसराय: जिले में खेत में गाय चराने को लेकर विवाद में खेत मालिक और पशुपालकों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है. इस दौरान दबंग खेत मालिक ने एक पशुपालक को गोली मारकर घायल कर दिया, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने खेत मालिक की जमकर पिटाई कर दी. घटना छौराही थाना इलाके के कांवर झील इलाक़े की है.

बेगूसराय स्थित कांवर झील इलाक़े में जानवर चराने पर दबंग खेत मालिक ने चरवाहा को गोली मार दी. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने खेत मालिक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खजांपुर निवासी अरुण यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ नवीन सिंह के खेत में गाय चरा रहा था.

गोली लगने से निजी अस्पताल में भर्ती अरुण यादव

घायलों का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

इसी दौरान नवीन सिंह का भतीजा छोटू मौके पर पहुंचा. इसी दौरान अरुण यादव को गोली मार दी. गोली अरुण यादव के हाथ में लगी है. वहीं, घायल अरुण यादव और पिटाई में घायल छोटू कुमार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details