बीच सड़क पर अचानक से धू-धू कर जली स्कॉर्पियो बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार को बरौनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर जा रही एक स्कॉर्पियो से अचानक धुंआ उठने लगा. ये देखकर कार में बैठा ड्राइवर घबरा गया और अपनी सूझबूझ से जल्दी ही कार से उतर गया और स्कॉर्पियो को साइड में लगा दिया. इसके थोड़ी ही देर बादगाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते आग के शोले आसमान की तरफ उठने लगे.
ये भी पढ़ेंःखंभे से टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील हुई कार, देखें VIDEO
आग देख इधर-उधर भागने लगे लोगः कार को इस तरह जलते देख आस-पास खड़े लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे और स्कॉर्पियो धू-धूकर जलने लगी. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने आगजनी की सूचना स्थानीय अग्निशमन केन्द्र बरौनी और बरौनी थाना को दी, जिसके बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.
अग्निशमन कर्मियों ने पाया आग पर काबूः दमकल की गाड़ी जब तक घटनास्थल पर पहुंची तो गाड़ी से आग की तेज लपटें तेजी से निकल रही थीं. अग्निशमन केन्द्र बरौनी के सिपाही गंगा किशन कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, चालक जितेंद्र कुमार ताती और गंगा विष्णु कुमार ने काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गाड़ी छोड़ कर भाग निकला ड्राइवर: मिली जानकारी अनुसार स्कार्पियो गाड़ी संख्या बीआर 09 आर 4729 है. कार में आग लगने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. बताया गया है कि इस आगजनी की घटना में चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वो अपनी सूझबूझ से पहले ही गाड़ी से बाहर निकल चुका था. बाद में जब लोगों ने कार को जलता देखा तो फायर ब्रिगेड के सूचना दी और किसी तरह गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया.