बेगूसराय:बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident in Begusarai) हुआ है. अज्ञात स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस हादसे में शिक्षिका का बेटा बाल-बाल बचा है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मामला जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर चौक के पास का है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, पानी भरे गड्ढे में स्कॉर्पियो के पलटने से 8 लोगों की मौत
स्कॉर्पियो की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत: मृतक महिला शिक्षिका की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घट्टा गांव निवासी उदय चंद्र महतो की पत्नी इंदिरा कुमारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम अपने नानी घर से बाइक पर सवार होकर मां के साथ रोसड़ा जा रहे थे. तभी चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर चौक पर अज्ञात स्कॉर्पियो टक्कर मार दी. जिससे मां गंभीर रूप से घायल हो गई. चेरिया बरियारपुर पीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.