बेगूसरायः जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र में टोना-टोटका का विरोध करने पर एक ही परिवार के पांच लोगों की जमकर पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. इसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पीड़ितों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
टोना-टोटका का विरोध करने पर एक ही परिवार के पांच लोगों की जमकर पिटाई - begusarai crime news
समाज में आज भी अंधविश्वास का खेल बेरोक-टोक जारी है. चकरामा वार्ड संख्या 2 में टोना-टोटका का विरोध करने पर एक ही परिवार के पांच लोगों की जमकर पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. इसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
अंधविश्वास का खेल जारी
समाज में आज भी अंधविश्वास का खेल बेरोक-टोक जारी है. इसका विरोध करने पर लोग एक दूसरे की जान लेने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. घटना चकरामा वार्ड संख्या 2 की है. इसमें सुरेश साह, 55 साल की राम दाना देवी, रवि साह, संजय साह सहित एक बच्चे के घायल होने की सूचना है.
घर में मिला टोना-टोटका का सामान
पीड़ित ने बताया कि सभी लोग बाहर से मजदूरी कर छठ के लिए घर आये थे. इसी दौरान घर में टोना-टोटका का सामान पाया गया. पीड़ित परिवार ने आरोपी से इस बात की शिकायत की. इसके बाद 20-25 लोगों ने उनपर हमला कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई में जुट गई है.