बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बिजली दुकानदार की गोली मारकर हत्या(Electricity Shopkeeper Shot Dead in Begusarai) कर दी गई. बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि गोलीबारी की घटना से स्थानीय दुकानदार खौफजदा हैं. वहीं, पुलिस बदमाशों की धर-पकड़ में जुट गई है. ये घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र रोड स्थित कृष्णा ट्रेडर्स की है.
ये भी पढ़ें:Firing in Siwan: कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन को घर में घुसकर मारी गोली, बाल-बाल बची जान
बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग:मृतक दुकानदार की पहचान श्याम सुंदर लोहारिका के 37 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि कृष्णा रोज की तरह हिसाब-किताब कर अपनी दुकान बंद करने वाला था, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों में दो अपराधी दुकान पर आ धमके और रुपये की मांग करने लगे. भयभीत दुकानदार जब गल्ले से रुपये निकालने लगा, तभी 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने 8 से 10 फायरिंग की, जिसमें मृतक के शरीर में पांच गोली लगी है.
दो साल पहले भी हुआ था हमला:मृतक दुकानदार के साथ में काम करने वाले अब्दुल वाहिद ने बताया कि गोली लगते ही कृष्णा गिर पड़ा. ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं लहूलुहान हालत में घरवालों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे स्थानीय निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया. परिजनों के मुताबिक दो साल पहले भी उस पर हमला हुआ था, तब उसकी जान बच गई थी लेकिन इस बार बदमाशों ने उसकी जान ले ली. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही फुलवरिया थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"रात तकरीबन साढ़े नौ बजे मृतक कृष्णा कुमार दुकान का हिसाब कर अपना दुकान बंद करने वाले थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों में दो अपराधी दुकान पर आ धमके और रुपयों की मांग करने लगे. भयभीत दुकानदार जब गल्ले से रुपये निकालने लगे, तभी 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. लगभग 8 से 10 फायरिंग की गई. गोली लगते ही कृष्णा कुमार गिर पड़े"- अब्दुल वाहिद, चश्मदीद