बेगूसराय: जिले में एक बार फिर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां बिजली की पोल में सटने से एक 8 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के विद्युत प्रशाखा कार्यालय के पास की है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा मचाया.
बेगूसराय में करंट लगने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत - विद्युत प्रशाखा कार्यालय
बेगूसराय में बिजली के पोल में सटने से एक 8 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के विद्युत प्रशाखा कार्यालय के पास की है.
घटनास्थल पर हुई मौत
दरअसल, खुदा मानपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 निवासी अर्जुन महतो की 8 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी विद्युत प्रशाखा कार्यालय के पास पोल में सट गई. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली के खंभे में कई दिन पहले से ही करंट दौड़ रहा था. जिसकी सूचना विभाग को दी गई थी, लेकिन विभाग के कर्मियों ने लापरवाही बरती. जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई.
लोगों ने किया सड़क जाम
लोगों का आरोप है कि घटना के बाद विद्युत विभाग में जानकारी दी गई. लेकिन काफी देर बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा मचाया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. फिलहाल इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है.