बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: भूसा रखने के विवाद में जमकर चली लाठी और गंडासा, दोनों पक्षों के 8 घायल - बेगूसराय में मारपीट आठ घायल

बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के चिरैया टोल में भूसा रखने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. महिला-पुरुष सहित तकरीबन 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच पूर्व से भूमि विवाद का मामला चल रहा था. पढ़ें विस्तार से.

Begusarai Crime News
Begusarai Crime News

By

Published : Apr 24, 2023, 11:06 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में भूसा रखने के विवाद में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. दोनों पक्ष से महिला-पुरुष सहित तकरीबन 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चिरैया टोल की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक पक्ष के द्वारा भूसा उतारा जा रहा था, इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने अपनी जमीन बताकर भूसा उतारने से रोक दिया.

इसे भी पढ़ेंःBegusarai News: बेगूसराय मेंं मॉब लिंचिंग की कोशिश, डायन का आरोप लगाकर महिला की लाठी-डंडे से पिटाई

अस्पताल में भर्ती करायाः जिसके बाद दोनों पक्ष में भिड़ंत हो गयी. इसके बाद दोनों ही ओर से लाठी, डंडा, भाला और तलवार लेकर भिड़ गये. झड़प में दोनों पक्ष के 8 लोग बुरी तरीके से लहूलुहान हो गए. आनन-फानन में घर वालों के द्वारा सभी को इलाज के लिए बेगूसराय से अस्पताल पहुंचाया गया है. एक पक्ष के घायलों में अनिल कुमार, भूषण राय, योगेंद्र राय, सतीश राय और जयमाला देवी शामिल हैं.

"भूसा उतारा जा रहा था इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा अपनी जमीन बताते हुए भूसा उतारने का विरोध किया गया जिसके बाद उनलोगों के द्वारा हमलोगों पर हमला कर दिया गया"- अनिल राय

कार्रवाई के आदेश: बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि दो पक्षों के बीच भूसा उतारने के विवाद में जमकर मारपीट की घटना हुई है. जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में यह पता चला है कि कुछ दिन पूर्व ही दोनों के बीच जमीन के मापने का काम होने वाला था. इसी बीच भूसा उतारने के विवाद में मारपीट की घटना हुई है. इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने आदेश दिया है कि इस मामले के जो भी दोषी हैं उन पर एफआईआर कर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details