बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन सख्त, 5 हजार लोगों पर हुई कार्रवाई - begusarai

लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर कड़ी नजर रख रही है. इस क्रम में पुलिस ने अब तक 5 हजार लोगों पर निरोधात्मक कारवाई करते हुए 1200 लोगों से बांड भरवाया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Mar 28, 2019, 8:53 PM IST

बेगूसराय: लोकसभा चुनाव नजदीक आ गया है. इसे देखते हुए प्रशासन के तरफ से सम्पूर्ण जिले खासकर दियारा इलाके में असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इस क्रम में अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

इस क्रम में एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में 18 प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में दर्जनों अबैध शराब की भट्टी ध्वस्त की गई है. साथ ही लगभग दस हजार लीटर शराब जब्त कर उसे नष्ट किया गया है.

डीएसपी हेडक्वार्टर कुंदन सिंह

5 हजार लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई
इस मामले में 5 हजार लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है और 1200 लोगों से बांड भरवाया गया है कि वो किसी तरह के उपद्रव में शामिल नही होंगे.

प्रशासन पूरी तरह सतर्क
इस बाबत डीएसपी हेडक्वार्टर कुंदन सिंह बताते है कि प्रशासन के तरफ से हर उस शख्स पर पैनी नजर रख रही है, जो किसी भी तरह से असमाजिक तत्व में लिप्त हैं. साथ ही जो अपराधी फरार हैं उनपर भी कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details