बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: चेरिया बरियारपुर वैक्सीनेशन के मामले में सबसे फिसड्डी, DM ने लोगों से की टीका लेने की अपील - Begusarai Latest News

बेगूसराय में कोरोना टीकाकरण को लेकर (Awareness Campaign For Corona Vaccination) डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जागरुकता अभियान चलाया. डीएम ने लोगों से दोनों डोज वैक्सीन लेने की अपील की है और वैक्सीनेशन के मामले में जिले के चेरिया बरियारपुर प्रखंड की स्थिति को डीएम ने खराब बताया है. पढ़िए पूरी खबर...

वैक्सीनेशन को लेकर डीएम ने चलाया जागरूकता अभियान
वैक्सीनेशन को लेकर डीएम ने चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : Dec 17, 2021, 9:25 AM IST

बेगूसराय:देश में कोरोनाके नए वेरिएंट ओमीक्रान आने से लोगों में एक बार फिर से डर बैठ गया है, ऐसे में लोगों को जागरूक रहना (Follow Corona Guideline) और कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करना बेहद जरूरी है. वहीं, बेगूसराय में लोग कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज लेने से परहेज कर रहे हैं, इसी को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए (Awareness Campaign For Corona Vaccination) जागरुकता अभियान चलाया है.

ये भी पढ़ें-मीठापुर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, इन इलाकों की दूरी हो जाएगी कम

जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी ने डोर टू डोर जाकर लोगों से टीका लेने की अपील की है. चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड अंतर्गत चल रहे कोरोना टीकाकरण को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जायजा लिया है, इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने की अपील की है.

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर डीएम का जगरूकता अभियान

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कोविड टीकाकरण कराने हेतु जागरुकता अभियान के जरिए लोगों को प्रेरित भी किया है, इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में लक्ष्य का 75% लोगों ने प्रथम डोज लिया. वहीं, जिले में तीन लाख लोगों ने 84 दिन पूरा होने के बावजूद भी दूसरा डोज नहीं लिया है. डीएम ने माना कि, चेरिया बरियारपुर प्रखंड की सबसे खराब स्थिति है, यहां 50 % लोगों ने पहले डोज तो लिया लेकिन दूसरा डोज नहीं ले रहे हैं.

टीका की रफ्तार बढ़ाने के लिए सभी विभाग के पंचायत स्तरीय पदाधिकारी लगे हुए हैं. हर पंचायत में टीम बांट दी जाएगी और उन्हें वार्ड निर्धारित कर दिए जाएंगे इस दौरान आशा और सेविका उनकी मदद करेगी. जिले में 3 कोरोना के नए मामले सामने आयी है, अभी वेरियंट का पता नहीं चल पाया है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा

ये भी पढ़ें-Samastipur News: इंटरमीडिएट छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, 78 संस्थानों ने जमा नहीं किए शुल्क

वहीं, इस दौरान जिलाधिकारी के साथ चेरिया बरियारपुर बीडीओ डॉ. नुजहत जहां और चिकित्सा प्रभारी डॉ रामकुमार मौजूद रहे और इलाके में कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details