बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश - गणतंत्र दिवस की तैयारी

बेगूसराय जिले में गणतंत्र दिवस समारोह-2021 के आयोजन की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान बैठक में डीएम अधिकारियो को कई अहम निर्देश भी दिए.

Begusarai
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Jan 23, 2021, 3:51 PM IST

बेगूसराय: जिले में गणतंत्र दिवससमारोह-2021 के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस समारोह-2021 के आयोजन के आलोक में की गई तैयारियों की समीक्षा की और समारोह के गरिमापूर्ण आयोजन की व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

26 जनवरी की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए निर्देश
बैठक में डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना आवश्यक है. इसके अलावा डीएम ने जिले में विभिन्न शहीद स्मारकों और विभिन्न महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ-साथ गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य स्थल गांधी स्टेडियम, विभिन्न कार्यालयों और महादलित टोलों में ध्वजारोहण कार्यक्रमों के आयोजन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए.

यह भी पढ़े:26 जनवरी की तैयारी जोरों पर, डीएम ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

26 जनवरी के अवसर पर प्रशासन और आम लोगों बीच होगा क्रिकेट मैच
बैठक के दौरान डीएम ने झंडोतोलन मंच के समीप और मुख्य समारोह स्थल में विधि-व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न चौक-चौराहों तथा महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रित करने, आवश्यकता अनुरूप बैरिकेडिंग करने और मंच निर्माण के साथ परेड समारोह से संबंधित विभिन्न तैयारियों के संबंध में भी निर्देश दिए. बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी स्टेडियम बेगूसराय में जिला प्रशासन और आम नागरिकों के बीच क्रिकेट मैच के आयोजन का भी निर्णय लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details