बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तलाकशुदा महिला से पहले किया Love, फिर शादी का झांसा देकर 3 साल तक करता रहा यौन शोषण - divorced woman molested

प्यार, सेक्स, शादी और फिर धोखा. यह फिल्मी कहानी नहीं बल्कि बेगूसराय में एक तलाकशुदा के साथ घटी सच्ची घटना है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 26, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:03 AM IST

बेगूसराय: जिले से एक लव सेक्स फिर धोखा का मामला सामने आया है. दरअसल, एक तलाकशुदा महिला ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर 3 साल तक उसका यौन शोषण किया गया.

बताया गया है कि 25 वर्षीय महिला का अपने पति से 2016 में तलाक हो गया था. तलाक के बाद वह अपने मायके में रह रही थी. इसी बीच उसके गांव के ही एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ रख लिया और 3 साल तक यौन शोषण किया. इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई. इसके बाद युवक ने उसे धोखे से दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया.

थाना में कराया गया था निकाह
महिला की हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर हालत में छोड़कर प्रेमी फरार हो गया. महिला ने जब इसकी शिकायत थाने में की तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस और पंचों ने मिलकर थाना परिसर में ही दोनों का निकाह करा दिया.

मारपीट कर घर से निकाला
निकाह के बाद वह 3 सितंबर को अपने ससुराल पहुंची तो पति और ससुराल वालों ने दहेज में एक कट्ठा जमीन और तीन लाख की मांग की. जिसके बाद उसे जमकर मारापीटा और घर से भगा दिया. पीड़िता न्याय के लिए गुहार लगा रही है.

डीएसपी ने कहा होगी कार्रवाई
वहीं, इस संबंध में सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि प्रेम प्रसंग में शादी की गई थी, लेकिन महिला के ससुराल वाले उसे रखने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details