बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, प्री प्लान को लेकर की गई आवश्यक बैठक - बाढ़ से निपटने की तैयारियां

बिहार में बीते साल आई प्रलयंकारी बाढ़ से काफी तबाही मची थी. जिसमें काफी जान माल का नुकसान हुआ था. ऐसे में बेगूसराय जिला प्रशासन ने अभी से ही बाढ़ से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है.

आवश्यक बैठक
आवश्यक बैठक

By

Published : Jun 7, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 5:49 PM IST

बेगूसराय: बिहार में बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से ही बाढ़ से लड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले के सभी अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक बुलाई गई. कारगिल सभा भवन में आयोजित इस बैठक में जिले के सभी एसडीएम, बीडीओ, सीओ, जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बाढ़ से निपटने की तैयारी
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय जिला खासतौर पर बाढ़ से प्रभावित जिला रहा है. पहले से बाढ़ से हुई क्षति को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से ही नए नाव की व्यवस्था, पुराने नाव की मरम्मती कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है. साथ ही साथ बाढ़ से संभावित खतरे को देखते हुए राहत केंद्रों का भी चयन अभी से ही शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ आती है तो दियारा क्षेत्र में हजारों की आबादी बाढ़ से प्रभावित होती है. ऐसे में तत्काल उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने में प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अभी से ही पॉलिथीन और अन्य राहत सामग्रियों की व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

अरविंद कुमार वर्मा, डीएम

प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश
बता दें कि बेगूसराय नगर निगम के कई वार्ड बाढ़ के समय पानी से पूरी तरह डूब जाते हैं. वहीं, तेघड़ा नगर निकाय के भी कुछ वार्ड बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. साथ ही साथ बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, शाम्हो और बलिया प्रखंड के कई गांव बाढ़ से प्रभावित गांव माने जाते हैं. यहां पर एक लाख से भी अधिक की आबादी निवास करती है. वहीं, जिस तरह से जिला प्रशासन ने अभी से ही बाढ़ की तैयारी शुरू कर दी है. इससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में संभावित बाढ़ से निपटने में प्रशासन को काफी मदद मिलेगी.

Last Updated : Jun 21, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details