बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में अपराध की समीक्षा करने पहुंचे डीजीपी एसके सिंघल, अधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग का दिया टिप्स - DGP SK Singhal arrived in Begusarai

बिहार के डीजीपी एसके सिंघल समीक्षा बैठक (DGP SK Singhal Review Meeting In Begusarai) करने बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

डीजीपी एसके सिंघल पहुंचे बेगूसराय
डीजीपी एसके सिंघल पहुंचे बेगूसराय

By

Published : Jul 14, 2022, 8:52 PM IST

बेगूसराय:बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं (Crime In Bihar) के बीच पुलिस के आला अधिकारी लगातार फील्ड में जाकर अपराध को नियंत्रित करने के लिए उसकी समीक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) गुरुवार को बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस के पदाधिकारियों के साथ अपराध की समीक्षा बैठक की. यह कार्यक्रम बीएमपी 8 के सभागार में आयोजित की गई. जिसमें डीजीपी ने कई घंटे तक अधिकारियों को बेहतर पोलिसिंग का टिप्स दिया. वहीं, कई आवश्यक दिशा-निर्देष भी दिया.

ये भी पढ़ें-BJP के आरोप पर बिहार DGP का जवाब - 'आप पता कीजिए पुलिस ने ही उनकी रक्षा की है'

समीक्षा करने बेगूसराय पहुंचे डीजीपी: समीक्षा बैठक में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल के अलावा बेगूसराय-खगरिया क्षेत्र के डीआईजी सतवीर सिंह, बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार सहित सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष आदि शामिल थे. इस दौरान डीजीपी एसके सिंघल ने जिले में अपराध की समीक्षा की. जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी ने बताया कि आज जिस बैठक का आयोजन किया गया था, उसमें एसएचओ, डीएसपी और एसपी सहित सभी लेवल के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने की उनकी इक्छा थी. उसी के तहत ये बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी के साथ विचार-विमर्श किया गया.


डीजीपी ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश: डीजीपी ने बताया कि "हम पुलिसिंग को अच्छा से अच्छा और कारगर कैसे बनाएं, जो नागरिकों की हम पर अपेक्षाएं हैं, उसको कैसे पूरा करें. इसको लेकर एसएचओ, डीएसपी, एसपी स्तर पर चर्चा हुई. वहीं, सभी तरह की दिक्कतों को कैसे दूर किया जाय उसका हल निकालना, इन्हीं सब विषयों पर चर्चा ही नहीं हुई, बल्कि दिक्कतों का हल भी निकाला गया. पुलिस मुख्यालय से किस तरह की सपोर्ट की जरूरत है उस पर व्यापक चर्चा हुई. उसका हल भी निकाल लिया गया है. पहले भी पुलिस मुख्यालय का भरपूर सपोर्ट था, आज भी है और आगे भी रहेगा."

शांतिपूर्ण तरीके से मनाए गए सभी त्योहार: बढ़ती अपराधिक घटनाओं के संबंध में पूछे जाने पर डीजीपी ने बताया कि "हमारे प्रदेश में सारे पर्व शांतिपूर्वक तरीके से मना लिया गया है. कुछ ऐसी घटनाएं देश में घटी है, जिसका रिएक्शन राज्य पर पड़ा था, बावजूद इसके पुलिस और प्रशासन ने पूरी मेहनत से इस पर नियंत्रण रखा है."

गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश: पटना से दो संदिग्ध के पकड़े जाने के संबंध में डीजीपी ने बताया कि उसकी अभी जांच पड़ताल केंद्रीय एजेंसियां और बिहार पुलिस के द्वारा की जा रही है. सब कुछ सामने आने के बाद उस पर बयान दिया जाएगा. इसके साथ ही बैठक में डीजीपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों की समस्याओं का समाधान, पुलिसिंग को मजबूत बनाने, बज्रा को मजबूत बनाने और पुलिस मुख्यालय के सपोर्ट सहित एसआर केसों में गिरफ्तारी और तेज करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें-बोले DGP एसके सिंघल- 'शराब मामलों में आरोपियों को बेल मिलने से हो रही परेशानी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details