बेगूसराय: एक ओर जहां लोग कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अब डेंगू ने भी जिले में अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है. ऐसे में जिला भर के लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है. बेगूसराय के ग्रामीण इलाके सहित नगर निगम क्षेत्र में डेंगू जानलेवा साबित हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस बीमारी से कई लोगो के मौत की भी सूचना है. वहीं, कई लोग डेंगू की चपेट में है.
सदर अस्पताल हाई अलर्ट पर- अरविंद कुमार वर्मा
डेंगू की बढ़ती भयावहता को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सदर अस्पताल को अलर्ट पर रखा है. जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक पांच लोगों को डेंगू मरीज के रूप में चिन्हित किया गया है. और जिन इलाकों से ये रोगी आ रहे हैं उन इलाकों में निगम द्वारा एन्टी लार्वा फॉगिंग की जा रही है. वहीं, मेडिकल की एक टीम भी तैयार की गई है. जो प्रभावित इलाकों में विशेष निगरानी रखने का काम कर रही है.
निगम का रवैईया उदासीनः एआईएसएफ
वहीं दूसरी ओर डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम के उदासीन रवैये के खिलाफ एआईएसएफ ने भी मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में एआइएसएफ ने नगर निगम प्रशासन को एक ज्ञापन सौंप कर इसकी रोक थाम के लिए जल्द से जल्द व्यवस्था करने की मांग की है. जिले के अंदर जलजमाव एवं गंदगी के कारण लगातार फैल रहे महामारी को देखते नगर आयुक्त के नाम स्मार पत्र लिखा.