बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में मकई के खेत से अज्ञात युवक का शव बरामद (Dead body of youth recovered in Begusarai) किया गया है. शव देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंक दिया है. शव मिलने की सूचना जैसे ही आसपास के इलाके में पहुंची, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने शव मिलने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामला बछवारा थाना क्षेत्र के शिबू टोल बहियार की है.
ये भी पढ़ें- Love Triangle में इंटर के छात्र की गोली मारकर हुई हत्या, भागलपुर पुलिस का खुलासा
युवक का शव बरामद: घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में जब लोग खेतों में काम करने के लिए निकले तो बहियार के पास लावारिश अवस्था में एक शव पड़ा मिला. जिसके बाद लोगों को इसकी जानकारी दी गई. लोगों ने पुलिस को लाश मिलने की जानकारी दी. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. लोगों का कहना है कि देर रात ही युवक के शव को फेंका गया है. फिलहाल पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है.
"जब लोग खेतों में काम करने के लिए बहियार की ओर गए तो उन्होंने एक लावारिस शव को बहियार में पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पुरे मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है. शव की पहचान नही हो पाई है. इलाके के लोग मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करने की कोशिश में जुटे रहे पर कोई भी शव की पहचान नहीं कर पाये."-राजेश कुमार- स्थानीय निवासी