बेगूसराय: मुफस्सिल थाना के अंतर्गत बीते शुक्रवार को हनुमानगढ़ी पोखर से युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. वही स्थानीय लोग हत्या का आशंका जता रहे है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
बेगूसराय: संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - begusarai crime
बेगूसराय के हनुमानगढ़ी पोखर से युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. साथ ही युवक का कई सामान बरामद हुआ है. वही पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
संदेहास्पद हालत मिला युवक का शव
जानकारी के मुताबिक, युवक अविनाश कुमार(24) एक स्वतंत्रता सेनानी के पोता था. युवक प्राइवेट शिक्षक का काम करता था.यह युवक सीमा देवी गांव का रहने वाला था. युवक गुरुवार को ससुराल से अपने घर के लिए चला था. शुक्रवार को हनुमानगढ़ी पोखर से युवक का शव बरामद हुआ है.
हत्या की आशंका
घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि अविनाश निजी स्कूल में शिक्षक का काम करते थे और 3 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि युवक 6 दिन बाद तेघरा थाना क्षेत्र के मथुरापुर अपने ससुराल से घर के लिए चला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को हनुमानगढ़ी के पास फेंक दिया गया. वहीं पुलिस मौके पहुंचकर घटनास्थल से युवक का कई सामान बरामद किया है.