बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: इंधन संरक्षण को लेकर लोगों ने निकाली साइकिल यात्रा - Hindustan Petroleum

महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इंधन बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सब को विशेष रूप से सामने आना चाहिए. पर्यावरण संरक्षण नहीं करने से भविष्य संकट में पड़ सकता है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Feb 3, 2020, 4:55 AM IST

बेगूसराय: सीएम नीतीश कुमार पर्यावरण को लेकर काफी सक्रिय हैं. जिले में भी लोगों ने पर्यावरण को लेकर साइकिल यात्रा निकाली. इसका आयोजन हिंदुस्तान पेट्रोलियम के तरफ से किया गया था. इस यात्रा में भारी सख्यां में लोगों ने हिस्सा लिया.

जिले के गांधी स्टेडियम से शुरू होकर साइकिल यात्रा विभिन्न सड़कों से होते हुए पूरे शहर में घुमाया गया. इस यात्रा को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के उप महाप्रबंधक वरुण कुमार ने हरी झंडा दिखाकर रवाना किया. पेट्रोलियम कंजर्वेशन और रिसर्च एसोसिएशन के तरफ से 'सक्षम' नाम के कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन किया गया.

आयोजनकर्ता और छात्रा का बयान

'पीढ़ियों के लिए तेल संरक्षण जरूरी'
वरुण कुमार ने कहा कि तेल पृथ्वी पर महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों में से एक है. गहरे समुद्र और पृथ्वी से निकाले जाने वाले तेल और अक्षय ऊर्जा बनने में लाखों साल लगते हैं. हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए तेल का संरक्षण करना चाहिए. तेल के संरक्षण से पर्यावरण और जीवन बेहतर होता है. इंधन के अतिरिक्त उपयोग से पर्यावरण का क्षरण होता है. पर्यावरण में हानिकारक गैसों की मात्रा बढ़ने से ग्लोबल वार्मिंग के वजह से कई नुकसान होता था.

ये भी पढ़ें: CAA पर दीपंकर भटाचार्य बोले- करोड़ों लोगों की नागरिकता छीनने का है डर

पर्यावरण संरक्षण है जरूरी
महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इंधन बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सब को विशेष रूप से सामने आना चाहिए. पर्यावरण संरक्षण नहीं करने से भविष्य संकट में पड़ सकता है. वहीं, इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लोगों को जागरूक कर रहे विभिन्न संगठनों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details