बेगूसराय:जिला स्थित नेहरू युवा केंद्र की ओर से शनिवार को जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जिला के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक सोच पैदा करना है. इसके लिए लोकगीत, लोकसंगीत और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर एकांकी नाटक का प्रदर्शन भी किया गया.
बेगूसराय: नेहरू युवा केंद्र की ओर से सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन, एकांकी नाटक का प्रदर्शन - Cultural Festival organized in Begusarai
शनिवार को बेगूसराय के एमआरजेडी कॉलेज में जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर एकांकी नाटक नृत्य संगीत-गीत और विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन प्रतिभागियों के द्वारा किया गया.
भारत सरकार का संगठन नेहरू युवा केंद्र लगातार युवाओं को सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए विभिन्न तरीके का आयोजन करता रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को बेगूसराय के एमआरजेडी कॉलेज में जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर एकांकी नाटक नृत्य संगीत-गीत और विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन प्रतिभागियों के द्वारा किया गया.
युवाओं में सकारात्मक सोच के लिये किया गया आयोजन
अधिकारियों के मुताबिक नेहरू युवा केंद्र हर स्तर पर युवाओं को उनके विकास के लिए आगे लाना चाहता है. युवाओं में सकारात्मक सोच पैदा कर उन्हें संपूर्ण तरीके से विकसित करने का मुख्य उद्देश्य नेहरू युवा केंद्र का है, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र या सांस्कृतिक क्षेत्र हो. ताकि वो देश के एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें.