बेगूसराय: जिले में सोमवार अलग-अलग जगहों पर आग ने भी जमकर कहर बरपाया है. पहली घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही की है. जहां बांस के बिजली के तार के संपर्क से स्पार्क में आने से गेहूं के खेत में आग लग गई. जिसमें तकरीबन ढाई बीघा की फसल जलकर राख हो गई. बाद में दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
बेगूसराय में लगी भीषण आग, गेहूं के फसल और घर जलकर राख
बेगूसराय में दो जगह आग लग गई. जिसमें कई बीघा गेहूं की फसल राख हो गई है. वहीं, दूसरी जगह आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए हैं.
वहीं, दूसरी घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना नव टोलिया की है. जहां एक फूस के घर में आग लगी. फिर यह आग फैलते-फैलते चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे 2 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ. साथ ही साथ चार मवेशी की जलकर मौत हो गई. बाद में स्थानीय लोगों की सूचना देने पर दमकलकर्मियों ने पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
आग ने छीना लोगों का आशियाना
फिलहाल वक्त जो भी हो बेगूसराय के लोग एक तरफ जहां लॉक डाउन के कारण आर्थिक मार झेल रहे हैं. वहीं, अब आग ने लोगों के आशियाने को जला दिया है.