बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में अपराधी बेलगाम, 24 घंटे के अदंर दो वारदातों को दिया अंजाम - फुलवरिया थाना क्षेत्र

बेगूसराय में अपराधियों ने एक बिजली मिस्त्री को गोली मार दी. वहीं, दूसरे मामले में एक ठेलेवाले को सरेराह गोली मारकर घायल कर दिया था.

गंभीर हालत में इलाज जारी

By

Published : Oct 14, 2019, 8:37 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 8:45 AM IST

बेगूसराय: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बेखौफ अपराधियों ने बीते 24 घंटे के भीतर दो लोगों को गोली मारी. ताजा मामला तेघरा थाने क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने एक बिजली मिस्त्री को गोली मार दी. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 दनियालपुर गांव का है. जहां बिजली मिस्त्री से एक यात्री ने लिफ्ट मांगी. बाद में लिफ्ट लेकर बैठे शख्स ने ही उसे गोली मार दी. दिनदहाड़े गोली चलने की वारदात से लोग काफी डरे हुए हैं.

गोलीबारी की घटना में दो घायल

निजी नर्सिंग होम में इलाज जारी
पीड़ित बिजलीकर्मी की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी निवासी अमित कुमार के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने पीड़ित तो आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां गंभीर हाल में उसका इलाज जारी है. वहीं, वारदात की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंते बीजेपी नेता

बीजेपी नेता ने दिया मदद का आश्वासन
वहीं, घटना की सूचना के बाद बीजेपी नेता अमरेंद्र कुमार अमर भी नर्सिंग होम पहुंचे. उन्होंने परिवार से मुलाकात की और इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर वह डीएसपी से बात करेंगे.

यह भी पढ़ें: चरम सीमा पर अपराधियों का खौफ, लोग कह रहे- लगता है छोड़ना पड़ेगा बिहार

दूसरा मामला
अन्य मामले में अपराधियों ने एक ठेलेवाले को सरेराह गोली मारकर घायल कर दिया. मामला डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर पछियारी टोला का था. घायल युवक की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा निवासी बमबम कुमार के रूप में की गई. दिनदहाड़े अपराध होने से लोगों में दहशत का माहौल है.

एक महीने की बड़ी आपराधिक वारदातें...

  • जिले के नगर थाना के महमदपुर मोहल्ले में युवक की गला रेतकर हत्या.
  • बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव अपराधियों ने महज एक माचिस के लिए एक व्यक्ति को गोली मार दी.
  • शराब माफिया ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला.
  • 10 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात.
  • डंडारी थाना क्षेत्र के तुरकिया गांव में युवक की गोली मारकर हत्या.
  • महिला के साथ दुष्कर्म. ई-रिक्शा के ड्राइवर और उसके दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम.
  • सिंघौल थाना में दुर्गा पूजा देखने गए युवक को मारी गई गोली.
  • बलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित चकमक्खन टोला के पास दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 2 लाख की लूट
Last Updated : Oct 14, 2019, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details